उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, ज्यादातर मामले तेज रफ्तार वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सामने आ रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार का है, जहाँ प्रेमनगर आश्रम के पास फ्लाईओवर पर बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में कार चालक 20 वर्षीय अर्पित सैनी और दो मजदूर शामिल हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, हादसे के समय हाईवे पर फ्लाईओवर की मरम्मत का काम चल रहा था। मजदूरों के पास रखा एक जनरेटर ही हादसे का कारण बन गया। इसी दौरान देहरादून से हरिद्वार की ओर तेज रफ्तार बलेनो कार उस जनरेटर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर ही अर्पित सैनी की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर भी कार की चपेट में आ गए।
मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस ने तुरंत पहुँचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में मजदूर राजू राय (पश्चिम बंगाल) को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल अन्य मजदूरों को हायर सेंटर रेफर किया गया।
गुरुवार दोपहर एम्स अस्पताल में तीसरे मृतक मजदूर अजब सिंह (पश्चिम बंगाल) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के समय अर्पित सैनी अपने दोस्त रहमान के साथ कार में था। रहमान को भी गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जौलीग्रांट अस्पताल में जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अर्पित और रहमान किसी पार्टी में शामिल होने के लिए घर से निकले थे और इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे की खबर से मृतक और मजदूरों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस और राष्ट्रीय हाईवे अधिकारियों द्वारा मामले की गहनता से जांच जारी है।


