उत्तराखण्ड एक्सीडेंट मौत हरिद्वार

उत्तराखंड में फिर रफ्तार का कहर…तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, ज्यादातर मामले तेज रफ्तार वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सामने आ रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार का है, जहाँ प्रेमनगर आश्रम के पास फ्लाईओवर पर बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में कार चालक 20 वर्षीय अर्पित सैनी और दो मजदूर शामिल हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मंत्री का एक्शन मोड… अधूरी तैयारी पर अफसरों पर कड़ा डंडा

जानकारी के अनुसार, हादसे के समय हाईवे पर फ्लाईओवर की मरम्मत का काम चल रहा था। मजदूरों के पास रखा एक जनरेटर ही हादसे का कारण बन गया। इसी दौरान देहरादून से हरिद्वार की ओर तेज रफ्तार बलेनो कार उस जनरेटर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर ही अर्पित सैनी की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर भी कार की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें 👉  देवडोली पहुंची थाने!... चोरी के राज़ ने देवभूमि को कर दिया हैरान

मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस ने तुरंत पहुँचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में मजदूर राजू राय (पश्चिम बंगाल) को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल अन्य मजदूरों को हायर सेंटर रेफर किया गया।

गुरुवार दोपहर एम्स अस्पताल में तीसरे मृतक मजदूर अजब सिंह (पश्चिम बंगाल) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के समय अर्पित सैनी अपने दोस्त रहमान के साथ कार में था। रहमान को भी गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जौलीग्रांट अस्पताल में जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अर्पित और रहमान किसी पार्टी में शामिल होने के लिए घर से निकले थे और इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे की खबर से मृतक और मजदूरों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस और राष्ट्रीय हाईवे अधिकारियों द्वारा मामले की गहनता से जांच जारी है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में