उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार हिल दर्पण

बेटे का प्रेम विवाह…बर्दाश्त नहीं हुआ मां का विरोध, कर दिया कांड

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। बेटे द्वारा अपनी मां पर तलवार से हमला किए जाने की घटना सामने आई है। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोपी बेटा घटना के बाद फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

यह मामला हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां तांशीपुर गांव निवासी सजीवन ने करीब चार माह पहले हथियाथल गांव की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। सजीवन की मां, संतलेश, इस शादी के खिलाफ थीं, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था। 30 अप्रैल को सजीवन अपनी पत्नी के साथ तांशीपुर गांव लौटा, जहां उसकी मां ने इस विवाह का विरोध किया और उसे कड़ी फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने दिखाया विजन... ड्रोन और नवाचार की दिशा में उत्तराखंड का बड़ा कदम

विवाद के बाद सजीवन अपनी पत्नी को मायके छोड़ने गया, लेकिन शाम को जब वह वापस लौटा, तो घर पर उसकी मां अकेली थी। इस दौरान, सजीवन ने तलवार से अपनी मां पर हमला किया। उसने मां की गर्दन पर वार करने की कोशिश की, लेकिन तलवार उनके जबड़े पर लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोपी बेटे ने शोर मचाया कि उसने अपनी मां को मार डाला और मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  ‘संविधान बचाओ’...सियासी मंच बना चोरी का अड्डा, कांग्रेस नेता के मोबाइल चोरी

घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल महिला को तुरंत रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से तलवार को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि आरोपी सजीवन के खिलाफ तहरीर प्राप्त हो चुकी है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  दुष्कर्म के आरोपियों पर चलेगा बुलडोजर?...नैनीताल घटना पर महिला आयोग सख्त, जानें क्या बोलीं अध्यक्ष

उन्होंने कहा, “घटना के बाद पुलिस ने तलवार जब्त कर ली है, और आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।” पुलिस घटना की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में