उत्तराखण्ड कुमाऊं चुनाव जन मुद्दे हल्द्वानी

छात्रसंघ चुनाव में ‘शांति मिशन’…बवाल पर नपेंगे एसओ-चौकी प्रभारी, आईजी का कड़ा फरमान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हाल ही में हुए जिला पंचायत चुनाव के दौरान उत्पन्न हुई हिंसा और विवादों के मामले के हाईकोर्ट पहुंचने के बाद पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे हैं। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने अपनी रणनीति को और अधिक कड़ा करते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों के ऐलान के साथ ही छात्र राजनीति भी तेज हो गई है। डिग्री कॉलेजों में छात्र गुटों के बीच विवाद और झगड़े की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लापता युवक की संदिग्ध हालात में मौत...पानी की टंकी में मिला शव, फैली सनसनी

कुमाऊं के आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं कि छात्रसंघ चुनाव को पूरी शांति और अनुशासन के साथ संपन्न कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा या हंगामा होगा तो उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी जिम्मेदार ठहराए जाएंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि चुनाव से पहले पुलिस प्रशासन के साथ कई बैठकों में चुनाव से जुड़ी पुरानी विवादों और दुश्मनी पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसके लिए थानाध्यक्षों को संदिग्ध लोगों की पहचान पहले से ही करनी होगी। अगर चुनाव के दौरान कोई विवाद होता है, तो संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर सुको सख्त...इस अफसर को अवमानना नोटिस, बढ़ी मुश्किलें

छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं और कुमाऊं क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों में छात्र राजनीति सक्रिय हो गई है। हल्द्वानी, रामनगर और हल्दूचौड़ के डिग्री कॉलेजों में पहले भी चुनाव के दौरान विवाद की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। विशेष रूप से हल्द्वानी एमबीपीजी महाविद्यालय, जो कुमाऊं का सबसे बड़ा और सबसे अधिक छात्र संख्या वाला कॉलेज है, वहां चुनाव की गतिविधियां अभी से जोरों पर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...भालू के हमले में पति की मौत, पत्नी गंभीर

पुलिस ने कॉलेज परिसरों में शांति बनाए रखने के लिए जवान तैनात कर दिए हैं। साथ ही कॉलेज के मुख्य द्वार पर आने-जाने वाले छात्रों की सख्ती से जांच की जा रही है ताकि बाहरी तत्व परिसर में आकर अशांति न फैला सकें। पुलिस प्रशासन चुनाव से पहले पूरी तैयारी के साथ सतर्कता बरत रहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में