उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की दिशा में नैनीताल पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज रामनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक तस्कर को भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर जनपद भर में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज सुबह श्याम प्लाईवुड फैक्ट्री के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका।
तलाशी के दौरान उसके कब्जे से कुल 4.128 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान आसिफ पुत्र शाकिर हुसैन, निवासी काली बस्ती, चिल्किया के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और थाना रामनगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम:
उप निरीक्षक: सादिक हुसैन
मुख्य आरक्षी: तालिब हुसैन
आरक्षी: संजय कुमार
आरक्षी: महबूब आलम
इस कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने कहा कि, “जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी सख्ती से कार्य कर रही है और भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाते रहेंगे।”