उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक मोहल्ले में सोमवार देर रात बच्चों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक गंभीर रूप ले बैठा। यह झगड़ा देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि क्षेत्र में तनाव फैल गया।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, लेकिन मामला तब बढ़ा जब बड़ों ने हस्तक्षेप किया। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि यह हिंसक झड़प में बदल गया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। इस दौरान कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं, हालांकि किसी गंभीर घायल की सूचना नहीं है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इलाके में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।