इवेंट उत्तराखण्ड हल्द्वानी हिल दर्पण

एसएम पाल ग्रुप का अंतरराष्ट्रीय विस्तार… ‘मेक इन इंडिया’ को दिलाई ग्लोबल पहचान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी से शुरू होकर अंतरराष्ट्रीय बाज़ार तक पहुंचा एसएम पाल ग्रुप, ‘मेक इन इंडिया’ को ग्लोबल पहचान दिलाने की ओर पहला कदम।

देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक ग्रुप्स में शामिल एसएम पाल ग्रुप ने अंतरराष्ट्रीय विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए शैख़ ज़ायेद रोड, दुबई में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय ऑफिस स्थापित कर लिया है और साथ ही एसएम पाल ग्रुप द्वारा दुबई में अपना कोल्ड रूम भी स्थापित किया गया है, जिससे मिडिल ईस्ट की सप्लाई चैन को सुविधाजनक बनाया जा सके। बहुत जल्द एसएम पाल ग्रुप के फ्रोजन फूड प्रोडक्ट्स मिडिल ईस्ट के सभी हायपरमार्केट, सुपरमार्केट और माल्स में उपलब्ध होंगे। इस ऐतिहासिक पहल के साथ ही चार दशकों से अधिक पुराने इस ग्रुप ने अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कर दी है। रियल एस्टेट, फ्रोजन फूड, ऑटोमोबाइल और स्टोन इंडस्ट्री में विविधतापूर्ण कार्यक्षेत्रों के साथ, यह ग्रुप 40 वर्षों से विश्वास, गुणवत्ता और नवाचार का प्रतीक रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आसमानी आफत!...बढ़ सकता है खतरा, इस जिले में आज स्कूल बंद

एसएम पाल ग्रुप कई सालों से अपनी फ्रोज़न सब्ज़ियों को 9 देशों में एक्सपोर्ट कर रहा है। अब इस नए अंतरराष्ट्रीय ऑफिस के जरिए ग्रुप मिडिल ईस्ट के साथ-साथ यूरोपियन मार्केट में भी अपना कारोबार और तेजी से बढ़ा पाएगा। इस नए कदम के साथ, एसएम पाल ग्रुप विश्व स्तर पर अपना परचम लहराने के लिए तैयार है। एसएम पाल ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश पाल जी ने कहा, “यह सिर्फ एक विस्तार नहीं है, बल्कि हमारे भारतीय विरासत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें पूरा विश्वास है कि एसएम पाल ग्रुप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक भरोसेमंद नाम बनेगा।” समूह का अंतरराष्ट्रीय विस्तार मुख्य रूप से मिडिल ईस्ट के बाजार पर ध्यान केंद्रित करेगा, विशेष रूप से पाल फ्रोजन फूड्स और पाल कॉलोनाइज़र्स पर।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आसमानी आफत!...बढ़ सकता है खतरा, इस जिले में आज स्कूल बंद

उच्च गुणवत्ता वाले फ्रोजन फूड्स और प्रीमियम रेसिडेंशियल स्पेस की बढ़ती वैश्विक मांग एसएम पाल ग्रुप को एक भरोसेमंद अंतरराष्ट्रीय नाम बनाने के लिए उपयुक्त अवसर प्रदान करती है। निदेशक श्री प्रतीक पाल जी ने कहा, “दुनिया तेज़ी से बदल रही है और हम अनुभव, गुणवत्ता और इनोवेशन के साथ उस बदलाव की रफ्तार से कदम मिलाने को तैयार हैं।” एसएम पाल ग्रुप का अंतरराष्ट्रीय विस्तार एक महत्वपूर्ण कदम है। बढ़ती हुई वैश्विक मांग को देखते हुए, पाल फ्रोजन फूड्स के पास अपनी मजबूत पहचान बनाने का बेहतरीन मौका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आसमानी आफत!...बढ़ सकता है खतरा, इस जिले में आज स्कूल बंद

पाल फ्रेश तथा फ्रोज़ो ब्रांड्स के साथ, ग्रुप पारंपरिक स्वाद से भरपूर फूड्स की डिमांड को पूरा करेगा। साथ ही, पाल कॉलोनाइज़र्स के साथ रियल एस्टेट सेक्टर में विस्तार की योजना है। यह विस्तार वैश्विक साझेदारियों और विश्वास की नई धरोहर बनाएगा। समूह का उद्देश्य भारत की तरह वैश्विक बाजारों में भी उच्च गुणवत्ता और दक्षता प्रदान करना है, और नवाचार तथा स्थायी विकास पर ध्यान केंद्रित करना है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में