उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी में खूनी संघर्ष….सरेआम फायरिंग, चापड़ से हमला, दहशत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में रविवार रात जमकर बवाल हुआ। नैनीताल रोड पर स्थित जजी कोर्ट के बाहर युवकों के बीच हुई मारपीट से दहशत फैल गई। आपसी रंजिश के चलते पहले तो अवैध असलहे से फायरिंग की गई, फिर जेल से हाल ही में जमानत पर रिहा हुए रुद्रपुर निवासी युवक पर चापड़ से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार, रुद्रपुर निवासी राहुल राठौर और हल्द्वानी के स्थानीय युवक सुमित बिष्ट और सुमित बाली आपस में दोस्त थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से राहुल और सुमित बाली के बीच रंजिश चल रही थी। राहुल एक मारपीट के मामले में जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा एक्शन... इस स्कूल की प्रधानाचार्य निलंबित

रविवार रात करीब 10:30 बजे राहुल अपने एक दोस्त के साथ कार से हल्द्वानी पहुंचा, जहां उसकी सुमित बिष्ट और सुमित बाली से फोन पर बातचीत हुई। बातचीत के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और उन्होंने जजी कोर्ट के बाहर मिलने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें 👉  शराब, सिगरेट और ताश!...हल्द्वानी में गेस्ट हाउस बना अय्याशी का अड्डा? सांसद सख्त

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सुमित बिष्ट और सुमित बाली अपने साथियों के साथ अवैध असलहे और चापड़ लेकर आए, और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान हल्द्वानी के युवकों ने हवा में फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद सुमित और उनके साथियों ने राहुल पर चापड़ से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल को अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि, फायरिंग और मारपीट करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व विधायक की बढ़ी मुश्किलें!... समर्थक भी संकट में, जानें पूरा मामला

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में