हल्द्वानी में रविवार को हालात अचानक बिगड़ गए जब बरेली रोड में गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने की सूचना फैली। देखते ही देखते स्थानीय लोग और हिंदूवादी संगठन बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और आक्रोश जताते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। भीड़ ने नारेबाज़ी करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
उजाला नगर के समीप सड़क किनारे मिला यह सिर ताज़ा प्रतीत हो रहा था, जिसे देखकर लोगों में और अधिक गुस्सा फैल गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना हाल ही में हुई लगती है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
विरोध बढ़ता देख स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई जब भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। हालात काबू से बाहर जाते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की। इसके बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए महापौर गजराज बिष्ट, पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके से सैंपल एकत्र कर जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और माहौल सामान्य करने का प्रयास जारी है।


