उत्तराखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राजधानी दून के हरिद्वार रोड स्थित एक प्रतिष्ठित अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के साथ छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में कार्यरत एक अटेंडेंट ने ड्यूटी पर तैनात नर्स के साथ बदसलूकी की, जिसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने खुद ही आरोपी को सबक सिखाया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नर्स अटेंडेंट को थप्पड़ मारती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अटेंडेंट अपनी गलती के लिए माफी मांग रहा है, लेकिन नर्सिंग स्टाफ उसके व्यवहार से बेहद नाराज़ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार देर रात की है, जबकि शुक्रवार को अस्पताल में इस घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ।
गुरुवार की रात अस्पताल स्टाफ ने आरोपी अटेंडेंट को परिसर से बाहर निकाल दिया था। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि शुक्रवार को वह दोबारा अस्पताल में दाखिल हो गया और फिर से नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। इस बार महिला स्टाफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और एक बार फिर चांटे जड़ दिए।
इसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा कर्मियों और अन्य मेडिकल स्टाफ ने अटेंडेंट को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों और मरीजों के तीमारदारों ने भी आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, आरोपी अटेंडेंट पहले भी कई बार महिला कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर चुका है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अस्पताल प्रबंधन ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही है।
