उत्तर प्रदेश अजब- गजब देश/दुनिया बागेश्व राष्ट्रीय

आश्चर्यजनक…अपना ही गला दबाकर चीखने लगीं लड़कियां, अफरातफरी

खबर शेयर करें -

एक हैरान कर देने वाली घटना में पढ़ाई के दौरान अचानक बच्चों में चीख-पुकार मच गई, जब 20 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपना गला दबाकर जोर-जोर से चीखना शुरू कर दिया। इनमें अधिकांश लड़कियां थीं। देखते ही देखते यह स्थिति इतनी भयावह हो गई कि अन्य बच्चे डर के मारे क्लास छोड़कर भागने लगे, जिससे पूरे स्कूल में दहशत का माहौल पैदा हो गया।यह घटना  उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के जागीर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को सामने आई है।

क्या था कारण?

मिली जानकारी के अनुसार, घटना के दिन बच्चों ने मध्याह्न भोजन (एमडीएम) में आलू-टमाटर की सब्जी और चावल खाया था। कुछ समय बाद, स्कूल की कक्षा छह की छात्रा शबनूर सबसे पहले दौड़ते हुए कक्षा में आई और अचानक अपना गला पकड़कर रोने लगी। इसके बाद कक्षा सात की छात्रा लता, कक्षा आठ की छात्राएं अंशिका, दीपति, और कई अन्य छात्रों ने भी इसी तरह से अपना गला पकड़कर दर्द और जलन की शिकायत करते हुए जमीन पर गिर गए। इस घटना के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय.... चुनावी तैयारी तेज, भाजपा ने बनाए प्रभारी

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई

प्रधानाध्यापिका सुषमा कुमारी और शिक्षिका सायमा जहरा ने तुरंत डायल 112 पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। साथ ही, एंबुलेंस 108 और डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अभिभावक भी अपने बच्चों को लेकर विद्यालय पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों का उपचार शुरू किया। कुछ बच्चों को निजी चिकित्सकों के पास भेजा गया, जबकि दो छात्रों को सीएचसी ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हद हो गई.....युवती से अश्लील हरकत पर बवाल, वीडियो वायरल

सीएचसू अधीक्षक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि बच्चों के गला पकड़कर गिरने की सूचना मिलने पर उनकी टीम मौके पर पहुंची। उपचार के बाद बच्चों की हालत में सुधार आया, और सभी को घर भेज दिया गया, हालांकि कुछ बच्चों को अब भी निगरानी के लिए जिला अस्पताल भेजने की योजना थी, लेकिन उनके अभिभावक उन्हें घर ले गए।

एमडीएम में गड़बड़ी की आशंका

विद्यालय की रसोईया ओमवती, अनीता देवी और बेबी ने बच्चों के लिए आलू-टमाटर की सब्जी और चावल तैयार किया था। स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि एमडीएम में कोई गड़बड़ी हो सकती है, जिसके कारण बच्चों ने खाने के बाद अचानक गला पकड़कर गिरने की स्थिति उत्पन्न की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...टेंशन दे रहा मौसम, विभाग जता रहा ये आशंका

स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की जांच जारी

घटना के बाद विद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्वास्थ्य विभाग भी एमडीएम के खाने की सामग्री की जांच कर रहा है। फिलहाल, बच्चों की हालत सामान्य है और उन्हें घर भेज दिया गया है। इस घटना ने न केवल स्कूल के बच्चों को, बल्कि पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड एक्सीडेंट देहरादून मौत राष्ट्रीय

*भीषण हादसा- बस और ट्रक में जबर्दस्त भिड़ंत, 14 की मौत*

खबर शेयर करें -असम। बुधवार की सुबह असम में जबर्दस्त हादसा हो गया। यहां बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो