उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा परिसर से भारी मात्रा में संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। झाड़ियों में छिपाकर रखे गए पैकेटों से कुल **161 जिलेटिन की बेलनाकार छड़ें** बरामद हुईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना का खुलासा तब हुआ जब विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष सिंह ने झाड़ियों में कुछ संदिग्ध पैकेट देखे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर अपर उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट और लोमेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।
इसके बाद ऊधमसिंहनगर व नैनीताल जिलों की **बम निरोधक दस्ते (BDS)** और **डॉग स्क्वॉड** को बुलाया गया। डॉग *मौली* और *रैम्बो* की मदद से परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी में पहले स्थान से कुछ पैकेट और लगभग 15–20 फीट दूर दूसरे स्थान से और पैकेट मिले। कुल 161 जिलेटिन पैकेट बरामद किए गए। बीडीएस टीम ने सभी पैकेट सुरक्षित स्थान पर ले जाकर सील कर दिए।
पूरे अभियान की वीडियोग्राफी **ई-साक्ष्य ऐप** के माध्यम से की गई। पुलिस ने मौके पर ही बरामदगी की फर्द तैयार की और **धारा 4(क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 एवं 288 बीएनएस** के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री स्कूल परिसर तक कैसे पहुंची और इसे यहां किसने तथा किस उद्देश्य से छिपाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि स्कूल की झाड़ियों से विस्फोटक मिला है, और मामले की गंभीरता से जांच जारी है। उन्होंने कहा कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।


