राजस्थान के भरतपुर में बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत को एक बार फिर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की कोशिश की गई है। एक फेसबुक पेज पर विधायक बनावत का फोटो किसी अन्य महिला के अश्लील फोटो के साथ लगाकर पोस्ट किया गया है।
विधायक ने भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा को शिकायत देकर बयाना कोतवाली थाने में भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। मामले को लेकर निर्दलीय विधायकों ने जयपुर में एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को पत्र देकर मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपियों गिरफ्तार करने की मांग की है।
विधायक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिनों पहले ‘कहां है चाय वाला’ नाम के फेसबुक पेज चलाने वाले व्यक्ति ने उनके चुनाव के समय की फोटो के साथ किसी दूसरी महिला का अश्लील फोटो लगाकर फेक पोस्ट वायरल की है। पोस्ट में पूरा वीडियो देखने के लिए इनबॉक्स में मैसेज करने के लिए कहा गया है।
विधायक ने बताया कि मेरी सोशल मीडिया की टीम से जानकारी मिली की चुनाव जीतने के तुरंत बाद लोगों ने मेरे फोटो के साथ अश्लील वीडियो पोस्ट की थी। मेरे साथ दोबारा ऐसा किया गया है। इसकी एफआईआर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को दे दी।
मामले को लेकर निर्दलीय विधायकों ने जयपुर में एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को पत्र देकर मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की और उन्होंने पूरा भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में होने के साथ एक विधायक हूं, जब मेरे साथ दो बार हुआ है तो आम महिला के साथ क्या होता होगा। लेकिन में ऐसे लोगों को सचेत करना चाहती हूं, यह घटिया राजनीति का हिस्सा है।