स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे रैकेट का पर्दाफाश करने के बाद अब पुलिस ने एक रेस्टोरेंट पर छापा मारकर बड़ा खुलासा किया है। इस कार्रवाई में छह युवतियों समेत कुल नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।
पुलिस ने यह कार्रवाई यूपी के बरेली में इज्जतनगर थाना क्षेत्र में की है। जानकारी के मुताबिक, यह रेस्टोरेंट संजय नगर इलाके में स्थित है, जहां लंबे समय से सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। मामले की सूचना मिलने पर सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में इज्जतनगर पुलिस ने छापेमारी की। दबिश के दौरान मौके से छह युवतियों और तीन पुरुषों को पकड़ा गया। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे तीन दिन पहले भी इज्जतनगर क्षेत्र में एक स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट पकड़ा गया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि बिहार निवासी एक दंपति ने मकान किराए पर लेकर यह अवैध धंधा शुरू किया था। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह स्पा सेंटर कर्मचारी नगर चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर चल रहा था।
इस कार्रवाई में मुजफ्फरपुर (बिहार) निवासी संचालिका सलोनी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें छह युवतियां शामिल थीं।
पुलिस का कहना है कि इज्जतनगर क्षेत्र में तेजी से फैलते इस गोरखधंधे को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।