आबादी के बीच एक किराए के मकान में सेक्स रैकेट चलाने का खुलासा हुआ है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवती, एक महिला और दो युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है।
यह मामला बिहार के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के एनएच-106 स्थित कालेज चौक और पटेल चौक के बीच का है। जानकारी के अनुसार यहां जयप्रकाश साह के मकान में तीन-चार युवक और एक युवती को लेकर एक महिला पहुंची। संदिग्ध गतिविधियों को देखकर स्थानीय लोग सतर्क हो गए और मकान के अंदर पहुंच गए। वहां एक कमरे में युवती को एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। साथ ही, महिला को भी एक युवक को दूसरे कमरे में ले जाते देखा गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से एक महिला, एक युवती और दो युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ और प्रारंभिक जांच के बाद सेक्स रैकेट की पुष्टि हुई है।
गिरफ्तार युवकों की पहचान असलाउद्दीन (निवासी – हथिऔंधा, बिहारीगंज थाना क्षेत्र) और ललन भगत (निवासी – बघबा दियारा, पुरैनी थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। वहीं, गिरफ्तार महिला बिहारीगंज थाना क्षेत्र की और युवती मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र की निवासी है।
मकान मालिक जयप्रकाश साह ने बताया कि उन्होंने यह मकान बिहारीगंज थाना क्षेत्र के गमैल वार्ड छह निवासी कमलकांत झा के पुत्र सावन झा को किराए पर दिया था।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि चारों आरोपितों का मेडिकल कराया जा रहा है और सभी से पूछताछ जारी है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है।