उत्तराखंड के हरिद्वार-लक्सर रोड पर एक बड़ा हादसा टल गया जब एक गन्ने से ओवरलोड ट्रक शुगर मिल के गेट के पास पलट गया। इस हादसे में सड़क किनारे खड़े कई वाहन ट्रक की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन गनीमत रही कि कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिससे यह मामला और भी जटिल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, ओवरलोड ट्रक जैसे ही शुगर मिल के गेट के पास पहुंचा, चालक ने ट्रक को पीछे घुमाने का प्रयास किया। लेकिन अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस दौरान दुकानों के बाहर खड़ी अब्दुल रहमान, इरशाद और सगीर की दो बाइकें और एक स्कूटी ट्रक के नीचे दब गईं। ट्रक पलटने से अफरा-तफरी मच गई, और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
हालांकि, इस हादसे में कोई व्यक्ति ट्रक की चपेट में नहीं आया, जिससे बड़ी जानमाल की हानि से बच गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस जल्द ही घटनास्थल पर पहुंची और शुगर मिल की क्रेन से ट्रक और गन्ने को सड़क से हटाने का काम शुरू किया।
स्थानीय लोग इसे चालक की लापरवाही मानते हुए कहते हैं कि ट्रक ओवरलोड था, जो इस हादसे का मुख्य कारण बना। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और चालक की तलाश जारी है।