पर्यटन नगरी मनाली के अलेउ में होटल के सहायक प्रबंधक सुभाष चंद की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। प्रेम प्रसंग में जीजा-साली (मृतक की पत्नी और साढ़ू) तथा एक अन्य व्यक्ति ने सुभाष चंद की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में अब सुभाष की पत्नी रेखा को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने प्रेसवार्ता में किया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि सुभाष चंद की हत्या की साजिश उसकी पत्नी रेखा और उसके जीजा राजीव कुमार ने एक दोस्त बीरबल के साथ मिलकर रची थी। मृतक की पत्नी रेखा और आरोपी राजीव कुमार के बीच प्रेम प्रसंग था। इसी प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने सुभाष को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की योजना बनाई।
31 जुलाई की रात जब सुभाष चंद ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था तो राजीव और बीरबल ने बेसबॉल स्टिक से सुभाष के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद दोनों ने शव को बगीचे में छुपाने का प्रयास किया। पुलिस ने हत्या और आपराधिक षड्यंत्र के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) और धारा 61 भी जोड़ी है।
एसपी ने बताया कि तीनों के बयान मेल नहीं खा रहे थे, जिससे हत्या की आशंका पुख्ता हुई। गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने राजीव और बीरबल को गिरफ्तार किया और उनके फोन कॉल डिटेल्स भी प्राप्त किए। रेखा को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, उसे रिमांड पर लिया जाएगा।
पर्यटन नगरी मनाली के अलेउ में होटल के सहायक प्रबंधक की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दरअसल, सहायक प्रबंधक सुभाष हत्याकांड में पत्नी रेखा की गिरफ्तारी हुई है। जीजा-साली (मृतक की पत्नी और साढ़ू) ने प्रेम प्रसंग के चलते सुभाष को रास्ते से हटाने के लिए एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।