हल्द्वानी। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में वेंडी मैदान गौलापार में आयोजित सीनियर जिला लीग में हल्द्वानी कोल्ट्स और डीके स्पोर्ट्स ने विजयश्री हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश पा लिया है।
मंगलवार को वेंडी मैदान गौलापार में तन्मय क्रिकेट एकेडमी और डीके स्पोर्ट्स के बीच मैच खेला गया। जिसमें तन्मय क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। टीम के लिए गौतम चंद ने 13 और कुशाग्र कोरंगा ने 12 रन की पारी खेली। डीके स्पोर्ट्स की ओर से दीपक कोश्यारी ने 3, सूरज सतवाल ने 2 विकेट लिए। ,जबाब में खेलने उतरी डीके स्पोर्ट्स की टीम ने 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम के लिए भावेश रावत ने 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। तनमय की ओर से ईशान बेलवाल ने 2 विकेट लिए।
प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला एमएस मैदान गौलापार में हल्द्वानी कोल्ट्स और यंग बॉयज के बीच खेला गया। हल्द्वानी कोल्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। टीम के लिये दिव्यम रावत ने 10 चौके 2 छक्कों की मदद से 95 रन की पारी खेली जबकि विकास भाटी ने 36 रन बनाए। यंग बॉयज के लिए रजत बिष्ट, करन जोशी और पीयूष जोशी ने 2 -2 विकेट लिए। जबाब में खेलने उतरी यंग बॉयज की टीम 29 ओवर में 107 रन पर सिमट गई। टीम के लिए रोहित खनी ने 62 और करन जोशी ने 23 रन का योगदान दिया। हल्द्वानी कोल्ट्स की ओर से रवि सिंह ने 4 और अंकित चंदोला व कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए। मैच के अंपायर विशाल मेहता, सचिन मिश्रा, जितेंद्र सिंह, हिमांशु चत्रुवेदी जबकि स्कोरर विनय जोशी, निखिल बिष्ट थे।
इससे पहले मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस के महानगर उपाध्यक्ष विनोद कुमार (पिन्नू) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, लीला कांडपाल, किशन अनेरिया, जगमोहम बगड़वाल, नरेंद्र अधिकारी, मनोज भट्ट, आनंद बिष्ट, विजय आर्या, शेखर जोशी, प्रकाश बेलवाल सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया बुधवार को एमएस मैदान गोलापर में जीएनजी और हल्द्वानी क्रिकटर्स क्लब दूसरा मैच कॉर्बेट मैदान चकलुवा में हल्द्वानी कोल्ट्स और तनमय क्रिकेट क्लब जबकि तीसरा मैच वेंडी मैदान गोलापर में कूमाउँ क्रिकेट क्लब और एचसीए श्रीपुरम के मध्य खेला जाएगा।फोटो-09hldphoto9