उत्तराखण्ड कुमाऊं खेल हल्द्वानी

सीनियर जिला क्रिकेट लीग: हल्द्वानी कोल्ट्स और जीएनजी में होगी खिताबी भिड़ंत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के दिशा निर्देश में जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर जिला लीग के तहत शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में हल्द्वानी कोल्ट्स और जीएनजी ने फाइनल में जगह बना ली है।

एमएस मैदान गौलापार में हल्द्वानी कोल्ट्स और हल्द्वानी क्रिकटर्स क्लब के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें हल्द्वानी क्रिकटर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।, टीम के लिए लक्ष्य नयाल ने 43, सौरभ सिंह ने 39 रन बनाए। हल्द्वानी कोल्ट्स के लिए कार्तिक जोशी ने 3 ,सुनील बिष्ट और कुलदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। जबाब में खेलने उतरी हल्द्वानी कोल्ट्स की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 35 वे ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर पूरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  छात्राओं से छेड़छाड़.....चरम पर नशे का कारोबार, ये स्थान असुरक्षित

टीम के लिए रणजी खिलाड़ी कार्तिक जोशी ने 7 चौके की मदद से नाबाद 72, विकास भाटी ने 4 चौके की मदद से नाबाद 41’ रन बनाए। हल्द्वानी क्रिकटर्स के लिए अमित सिरोला ने 2 विकेट लिए। दूसरा सेमीफाइनल मैच कॉर्बेट मैदान चकलुवा में जीएन जी क्रिकेट एकेडमी और डीके स्पोर्टस एकेडमी के बीच खेला गया। जीएन जी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। टीम के लिए मानस मेहरा ने 11 चौके की मदद से 89 रन, रणजी खिलाड़ी पीयूष जोशी ने 4 चौके की मदद से 42 रन और आरुष मेलकानी ने 1 चौके 3 छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी....वारदात करने जा रहा था शातिर, तमंचा-कारतूस के साथ पकड़ा

डीके स्पोर्ट्स के लिए हरीश मौर्या ने 3 ,गोकुल सिंह ने 2 विकेट लिए। जबाब में खेलने उतरी डीके स्पोर्ट्स की टीम 34 ओवर में 177 रन ही बना सकी। टीम के लिए यश राज बसेरा ने 26, रक्षित डालाकोटी ने 25, अटल पलड़िया ने 21 रन का योगदान दिया। जीएनजी के लिए पृथ्वी गेंडा और आरुष मेलकानी ने 3-3 विकेट लिए। सेमीफाइनल मैच के अंपायर विजय आर्या, सचिन मिश्रा, हिमांशु चत्रुवेदी, विनय जोशी जबकि स्कोरर राहुल बोरा, अमन बघेल ने निभाई। इससे पहले एमएस मैदान गौलापार में मैच के मुख्य अतिथि पूर्व खिलाड़ी कुँवर शिव वर्धन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राय कर मैच का शुभारंभ किया। इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, कमल पपनै, लीला कांडपाल, किशन अनेरिया, जगमोहन बगड़वाल, सुलभ खंडेलवाल, गुरुप्रीत सिंह कोहली, नरेंद्र अधिकारी, गुरप्रीत सिंह चड्ढा, आंनद बिष्ट, मनोज भट्ट, संजय बिष्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एक्शन में पुलिस.... स्पा सेंटरों में मारे छापे, अनियमित्ताओं पर हुई ये कार्रवाई
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में