उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी हिल दर्पण

हल्द्वानी में ‘सुरक्षा लॉकडाउन’…बनभूलपुरा में आसमान से ज़मीन तक चौकसी, तैयार है पूरा प्लान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में आगामी 02 दिसंबर 2025 को निर्धारित सुनवाई से पहले नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां कर ली हैं। निर्णय के बाद किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। मंगलवार को बनभूलपुरा क्षेत्र पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा तथा ड्रोन कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।

सोमवार को एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट सजीत कुमार, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट जोगेश कुमार, तथा आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट मनमोहन सिंह के साथ महत्वपूर्ण समन्वय गोष्ठी की। बैठक में सभी बलों को तत्परता की स्थिति में रहने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का सख्त एक्शन... पकड़ी गई महिला, लाखों का गांजा बरामद

एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के उपरांत कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार का उपद्रव या सरकारी कार्य में बाधा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर पूरे प्रभावित क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया जाएगा और पैरामिलिट्री फोर्स, रेलवे पुलिस तथा स्थानीय पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों के साथ तैनात किया जाएगा। साथ ही पूरे इलाके की निगरानी ड्रोन से की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ठिठुरन बढ़ी, लेकिन मौसम सूखा... क्यों नहीं बन पा रहे बर्फबारी के हालात?

इसी क्रम में एसपी क्राइम नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्रा के नेतृत्व में पुलिस बल ने रेलवे स्टेशन, गफूर बस्ती, लाइन नंबर 17, इन्द्रानगर बड़ी-छोटी रोड, लाइन नंबर 16, बिलाली मस्जिद, लाइन नंबर 8 से होते हुए चोरगलिया रोड और थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। अधिकारी हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर और आधुनिक अस्लाहों से लैस रहे।

फ्लैग मार्च में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे, थाना प्रभारी बनभूलपुरा सुशील जोशी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हाथों में खून… बेटा ही बन गया पिता का खलनायक! ये है चौंकाने वाली वजह

फैसले के दिन बनभूलपुरा और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में जीरो-जो़न लागू किया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस ने सभी अधीनस्थों को तैयार रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

नैनीताल पुलिस ने क्षेत्रवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का जो भी निर्णय आए, उसे स्वीकार करें। अफवाहों, भ्रामक बयानों या कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के प्रयासों से दूर रहें और प्रशासन का सहयोग करें।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में