उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल मुख्यालय नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। सोमवार तड़के करीब ढाई बजे एक भवन में अचानक आग भड़क उठी, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और फायर टेंडर की मदद से लगभग सवा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन अधिकारी (एफएसओ) देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, साथ ही हुए नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि यह वही भवन है जिसमें इसी वर्ष 27 अगस्त को भीषण आग लगने से 72 वर्षीय वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गई थी। उस समय भी प्रशासन और दमकल विभाग आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा पाए थे। ताज़ा घटना उसी भवन के एक अन्य हिस्से—कन्नौजिया फर्नीचर हाउस की पहली मंजिल पर हुई है।
लगातार एक ही जगह पर दो बार आग लगने की घटनाओं ने क्षेत्रवासियों की चिंता बढ़ा दी है और अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन और दमकल विभाग द्वारा इस मामले में गंभीरता से जांच किए जाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
