उत्तराखंड में मौसम लगातार खराब बना हुआ है। मौसम विभाग ने 6 अगस्त के लिए फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं।
भारी बारिश की चेतावनी के चलते उत्तरकाशी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, ऊधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में बुधवार, 6 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसमें सरकारी, सहायता प्राप्त, परिषदीय और निजी स्कूल शामिल हैं।
प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और कहा है कि मौसम को देखते हुए गैरजरूरी यात्रा से बचें। अधिकारियों को अलर्ट पर रहने और सभी जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।