उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान संभावित भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र देहरादून जिला प्रशासन ने 21, 22 और 23 जुलाई को नगर निगम क्षेत्र सहित कुछ अन्य क्षेत्रों के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश देहरादून नगर निगम क्षेत्र, हरिपुर, रायवाला, प्रतीत नगर, श्यामपुर और राष्ट्रीय राजमार्ग (हाइवे) के किनारे स्थित समस्त विद्यालयों में लागू रहेगा।
प्रशासन का यह निर्णय कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश सरकारी एवं निजी – दोनों प्रकार के स्कूलों पर लागू होगा।
प्रशासन ने संबंधित क्षेत्रों के अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन और आम जनता से सहयोग की अपील की है ताकि यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।