उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार

शर्मनाक…….खंडहर में ले जाकर मासूम से की थी दरिंदगी, गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

रूड़की। बालिका को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर खंडहर में उसके साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की ओर से पुलिस टीम को ढाई हजार और एसपी देहात एसके सिंह की ओर से एक हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

मंगलौर में छह वर्षीय बालिका दो दिन पूर्व अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने बालिका की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। इसके बाद मस्जिदों से अनाउंसमेंट के बाद बालिका एक दूसरे मोहल्ले के खंडहर के पास बदहवास मिली थी। पुलिस की मदद से उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां से दुराचार की पुष्टि हुई थी। इससे क्षेत्रवासियों में गुस्सा पनपने लगा था। पुलिस ने किसी तरह पीड़ित परिवार और क्षेत्रवासियों को समझा बुझाकर शांत कराया था। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ दुराचार समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी....वारदात करने जा रहा था शातिर, तमंचा-कारतूस के साथ पकड़ा

रविवार को कोतवाली परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि मामला अति संवेदनशील होने के चलते एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के दिशा निर्देश पर चार टीमों का गठन किया गया था। एक सीसीटीवी फुटेज में बालिका एक युवक के साथ चलती हुई नजर दिखी। इसके बाद पुलिस युवक तक पहुंची। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह नशे का आदि है। शुक्रवार शाम बालिका को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड.....सरकार ने खेल प्रशिक्षकों को दिया ये बड़ा तोहफा

जहां खंडर में बालिका के साथ दरिंदगी की थी। दरिंदगी के आरोप में फैजान उर्फ फैजू निवासी गांव लिब्बरहेड़ी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पत्रकार वार्ता में पुलिस क्षेत्राधिकार मंगलौर विवेक कुमार, इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा और वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी, उप निरीक्षक नवीन नेगी, महिला उप निरीक्षक मनसा ध्यानी, उप निरीक्षक नवीन चौहान, कांस्टेबल अरविंद सिंह, राजेश देवरानी, अरविंद कुमार, उत्तम सिंह और मोहन पंवार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम.....सताने लगी सूखी ठंड, टूटने लगा रिकॉर्ड, ये हैं आसार
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में