देहरादून। ज्योतिषपीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में संसद में मनुस्मृति को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे सनातन धर्मावलंबियों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस संबंध में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। ऐसे में उन्हें हिंदू धर्म से बाहर करने का निर्णय लिया गया है।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने यह बयान बदरीनाथ धाम स्थित शंकराचार्य आश्रम में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दिया। उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, लेकिन कुछ लोग वहां अमर्यादित आचरण कर धार्मिक वातावरण को दूषित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थाटन और पर्यटन के बीच स्पष्ट अंतर समझना चाहिए, क्योंकि तीर्थस्थल श्रद्धा और साधना के केंद्र होते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि देवभूमि में आने वाले हर श्रद्धालु को दर्शन की समुचित व्यवस्था मिलनी चाहिए, ताकि कोई भी श्रद्धालु बिना दर्शन किए वापस न लौटे। उन्होंने चारों धामों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग भी दोहराई।
इसके अतिरिक्त, स्वामी जी ने बताया कि हाल ही में हुए पहलगाम हमले में मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए ज्योतिर्मठ की ओर से ब्रह्मकपाल में विशेष श्राद्ध अनुष्ठान आयोजित किया जाएगा।