उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

नमक में मिलावट!…वायरल वीडियो से मची खलबली, प्रशासन का बड़ा एक्शन

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में नमक में मिलावट का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में खलबली मच गई है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए देहरादून जिले की सरकारी सस्ते गल्ले राशन दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

देहरादून जिला प्रशासन ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को 19 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान नमक के नमूने लिए गए, जिन्हें खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि नमक में रेत और अन्य मिलावट की शिकायतें प्राप्त होने के बाद उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  तीलू रौतेली पुरस्कार... उत्तराखंड की नायिकाओं ने छुआ आसमान! इन्हें मिला सम्मान

जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर, चकराता, विकासनगर, मसूरी, डोईवाला और ऋषिकेश के तहसीलों में संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। इससे पहले भी खराब गुणवत्ता वाले राशन की शिकायतें प्रशासन को मिली थीं, जिस पर उन्होंने अपर जिला अधिकारी प्रशासन को एसडीएम और तहसीलदारों के माध्यम से व्यापक जांच के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  बहस, फिर बवाल!... कांग्रेस की बैठक में चले थप्पड़-घूंसे, दिखा देसी WWE

छापेमारी के दौरान एसडीएम सदर, चकराता, विकासनगर, मसूरी और तहसीलदार ऋषिकेश ने अपने-अपने क्षेत्र की दुकानों पर जाकर नमक के नमूने एकत्रित किए। यह कार्रवाई एक महिला द्वारा वायरल किए गए वीडियो के बाद तेज की गई, जिसमें उसने सस्ते गल्ले की दुकान से प्राप्त नमक में रेत मिलने की बात कही थी।

कुछ महीने पहले भी अनाज की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें सामने आई थीं, जिसके बाद जिलाधिकारी ने कई दुकानों पर छापेमारी कर अनियमितताओं का खुलासा किया था और सख्त कार्रवाई की थी। तब से लेकर अब तक प्रशासन लगातार सस्ते गल्ले की दुकानों की गुणवत्ता पर नजर रखे हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  "हैलो हल्द्वानी"... ऐप से जुड़ेगी पहाड़ों की आवाज़, राज्य का हर कोना बनेगा डिजिटल!

जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी राशन की गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत हो, तो वे तुरंत प्रशासन को सूचित करें ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की मिलावट या घटिया सामग्री वितरित करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में