उत्तराखंड में मानव और वन्यजीव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच ऊधमसिंह नगर जिले के गूलरभोज के पास पीपलपड़ाव वन रेंज में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। शनिवार रात को बिस्तर पर सो रहे चौकीदार बलवीर सिंह को एक बाघ उठा ले गया और लगभग 50 मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया। रविवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
65 वर्षीय बलवीर सिंह गूलरभोज के कोपा कृपाली के निवासी थे और पीपल पड़ाव रेंज में भाखड़ा नदी के पास एक खत्ते में रहकर यासीन के मवेशियों की रात्रि चौकीदारी का काम करते थे। उनके बेटे सोनू ने रविवार दोपहर खाना देने के लिए घर से खत्ते के झाले में पहुंचे, जहां उन्होंने खून से लथपथ बिस्तर देखा और अपने होश उड़ गए। परिजनों को सूचना देने के बाद, बलवीर का शव झाले से लगभग 50 मीटर दूर क्षत-विक्षत हालत में मिला।
डीएफओ यूसी तिवारी, रेंजर रूप नारायण गौतम और गूलरभोज चौकी प्रभारी विजेंदर कुमार ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा। रेंजर गौतम ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चौकीदार पर बाघ ने हमला किया है।