उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार हिल दर्पण

होटल में सैक्स रैकेट…पुलिस का छापा, इस हालत में मिले युवक-युवतियां

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने होटल के विभिन्न कमरों से आठ युवतियां और पांच युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें होटल का मैनेजर भी शामिल है। जानकारी मिली है कि यह रैकेट काफी लंबे समय से संचालित हो रहा था।

पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि हरिद्वार जिले के अलग-अलग होटलों में देह व्यापार चल रहा है। सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को पुख्ता जानकारी मिली कि रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली इलाके में स्थित एक होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है। इसके बाद टीम ने दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर मलकपुर चुंगी के पास स्थित होटल में छापा मारा।

यह भी पढ़ें 👉  आतंक से मिली निजात... पिंजरे में कैद हुआ दहशतगर्द गुलदार

छापेमारी के दौरान पुलिस को होटल के अलग-अलग कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने होटल को पूरी तरह से घेराबंदी कर सभी आरोपी युवक-युवतियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि इस होटल में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था, जिसमें युवकों को लड़कियां और कमरे उपलब्ध कराए जाते थे, साथ ही ग्राहक की मांग पर युवतियों को बाहर भी भेजा जाता था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में प्रशासन का बड़ा एक्शन...दो मजारों पर गरजा बुलडोजर, मचा हड़कंप

पुलिस ने मुख्य आरोपियों के तौर पर राजा उर्फ रांझा पुत्र सुभाष निवासी पाड़ली गुज्जर, रुड़की, और निक्की कल्लू उर्फ दीपक को चिन्हित किया है। ये दोनों करीब 5-6 वर्षों से एक अंतर्राज्यीय गिरोह चला रहे थे, जो हरियाणा, असम, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से लड़कियां लेकर आकर रुड़की के अलग-अलग होटलों में सप्लाई करते थे। पुलिस दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  चुनावी रंजिश में हिंसा...नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य पर हमला, ये भी गंभीर आरोप

रुड़की के सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों और युवतियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में