पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई नई दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में की गई है। यहां पुलिस ने शारदानंद मार्ग पुलिस स्टेशन और हिम्मतगढ़ सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस के सहयोग से पहाड़गंज थाने की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। इस कार्रवाई में विदेशी नागरिकों समेत 23 लड़कियों को मुक्त कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें 3 नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं। पुलिस ने छापे के दौरान 7 मोबाइल फोन और 2 स्कूटी भी बरामद की हैं।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि पहाड़गंज के कुछ होटलों में अवैध तस्करी और वेश्यावृत्ति के कारोबार के तहत लड़कियों को लाकर भेजा जाता था। आरोप है कि पश्चिम बंगाल, नेपाल और दिल्ली के अन्य स्थानों से लड़कियों को लाकर उन्हें पहाड़गंज के 1180 मेन बाजार स्थित एक मकान में रखा जाता था, जहां से उन्हें विभिन्न होटलों में वेश्यावृत्ति के लिए भेजा जाता था।
इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने हाल ही में आनंद विहार इलाके में स्थित एक स्पा और मसाज सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भी भंडाफोड़ किया था। इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 8 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, स्पा के मैनेजर पियूष (24) ने नकली ग्राहक को 2,000 रुपये में मसाज की पेशकश की और इसके बाद अवैध संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया। पुलिस ने पुष्टि के बाद छापा मारा और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।