भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई है, और इस हत्या में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के एक मामले में गवाह होने की आशंका जताई जा रही है। यह घटना रविवार सुबह झारखंड केचतरा जिले के टंडवा क्षेत्र के लेंबुआ गांव में घटित हुई।
सूत्रों के अनुसार, रविवार को सुबह करीब 8 बजे कुछ अज्ञात लोग बीजेपी के नेता विष्णु साव के घर पहुंचे और उन्हें जबरन घर से बाहर ले गए। इसके बाद इन बदमाशों ने उन्हें तीन किलोमीटर दूर ले जाकर गला रेतकर हत्या कर दी। शव के पास से मिले संकेतों से यह स्पष्ट होता है कि यह हत्या बड़ी बेरहमी से की गई थी।
परिजनों और स्थानीय लोगों का मानना है कि विष्णु साव की हत्या उग्रवादी संगठन टीपीसी (तृतीय प्रकृति कमेटी) के कार्यकर्ताओं ने की है। वे एनआईए के एक केस के मुख्य गवाह थे, जिसमें उग्रवादियों के खिलाफ सुनवाई हो रही है। इसके चलते कई लोग मानते हैं कि यह हत्या उस गवाही का बदला हो सकती है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रविवार सुबह चार संदिग्ध लोग साव के घर आए और उन्हें अगवा कर लिया। बाद में उनका शव तीन किलोमीटर दूर स्थित एक जगह पाया गया, और शव पर गला रेतने के स्पष्ट निशान थे। इस मामले के बाद पुलिस और प्रशासन ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।