उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे नैनीताल हिल दर्पण

गड्ढों से लेकर अस्पताल तक… पंचायत की पहली बैठक में गूंजीं ग्रामीण समस्याएं

खबर शेयर करें -

नैनीताल की नवगठित जिला पंचायत की प्रथम बैठक शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह, नैनीताल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीपा देवी दरम्वाल ने की। इस दौरान जनपद के विभिन्न विकास कार्यों, मानसून के दौरान हुई क्षति और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक की शुरुआत में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने जनपद में संचालित विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात जनपद स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों का परिचय देते हुए योजनाओं और प्रगति पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी सनसनीखेज... खाली प्लॉट से मिला युवक का शव, क्या है सच्चाई?

नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने मानसून काल के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सार्वजनिक परिसंपत्तियों, जलापूर्ति लाइन, सड़क मार्ग, कृषि और उद्यानिकी को हुए नुकसान का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों को मुआवजा देने की मांग की।

सदस्यों ने गड्ढामुक्त सड़कों, क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों की मरम्मत, जिला विकास प्राधिकरण से नए जोड़े गए गांवों को हटाने, ग्रामीण क्षेत्रों व कस्बों से नियमित कूड़ा उठान, तथा सिंचाई गूलों की मरम्मत जैसे मुद्दे भी सदन में रखे।

यह भी पढ़ें 👉  अभी नहीं थमी आफत की बारिश... मौसम विभाग का फिर अलर्ट जारी

इसके अतिरिक्त, कुछ सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं में सुधार, 108 एंबुलेंस सेवा की उपलब्धता, चिकित्सालयों में मेडिकल स्टाफ की तैनाती तथा आवारा पशुओं की समस्या के समाधान हेतु गौ-सदन की स्थापना की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी...निजी चिकित्सक की चलती कार में लगी आग, मची अफरा-तफरी

बैठक की शुरुआत में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा देवी दरम्वाल ने उन तीन नव नियुक्त सदस्यों को शपथ दिलाई, जो पूर्व में शपथ ग्रहण नहीं कर पाए थे।

बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकी देवी, सभी जिला पंचायत सदस्य, उप जिलाधिकारी विपिन पंत, एपीडी चंदा फरत्याल और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत  महेश कुमार ने किया।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में