उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

पुलिस अफसर के बेटे से रैगिंग……सीएम धामी का कड़ा एक्शन, डीजीपी को दिए ये निर्देश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल में असोम में तैनात पुलिस अधिकारी के बेटे के साथ हुई रैगिंग एवं यौन उत्पीड़न के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को निष्पक्ष व उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इससे पहले, पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल (सेनि.) वीके सिंह ने ट्वीटर पर यह मामला उठाते हुए राज्यपाल व मुख्यमंत्री से उचित कार्रवाई की अपेक्षा की थी।

इस मामले में पुलिस पिछले हफ्ते पीड़ित छात्र व उनके पिता के वीडियो कालिंग पर प्रारंभिक बयान दर्ज कर चुकी है और उन्हें मजिस्ट्रेटी बयान के लिए देहरादून बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड......करवट लेगा मौसम, बारिश को लेकर ये बन रहे आसार

देहरादून के एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल में पिछले हफ्ते असोम निवासी आठवीं कक्षा के छात्र के साथ रैगिंग एवं यौन-उत्पीड़न का मामला सामने आया था। छात्र के पुलिस अधिकारी पिता ने असोम में जीरो एफआइआर दर्ज कराई थी, जिसे जांच के लिए देहरादून ट्रांसफर किया गया।

पीड़ित छात्र ने पुलिस को दिए बयान में 12वीं के चार-पांच छात्रों पर आरोप लगाया है। घटना मार्च की बताई जा रही है। आरोप है कि जब छात्र के पिता की ओर से इस संबंध में स्कूल प्रशासन से शिकायत की गई तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पिता छात्र को अपने साथ वापस ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  माँ-बेटी के अवैध सम्बन्ध....मुख्तार और आरिफ ने मिलकर कुल्हाड़ी से काट डाला

वहीं, घटना को लेकर समाजसेवी संगठनों ने स्कूल परिसर में हंगामा भी किया व पुलिस के साथ ही शिक्षा विभाग भी जांच कर रहे हैं। पुलिस ने प्रारंभिक बयान के आधार पर स्कूल में निरीक्षण कर कर्मचारियों से पूछताछ भी की थी। अब पुलिस पीड़ित छात्र व उसके पिता का देहरादून आने का इंतजार कर रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

इस प्रकरण में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल (सेनि.) वीके सिंह ने ट्वीटर पर घटना का जिक्र करते हुए स्कूल प्रशासन के रवैये के प्रति हैरानी जताई है। उन्होंने स्कूल प्रशासन की ओर से लिए गए कुछ निर्णयों पर भी अपना रोष जताया है। राज्यपाल व मुख्यमंत्री समेत जिलाधिकारी से इस संबंध में उचित कार्रवाई की अपेक्षा भी की।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं में भीषण हादसा.....दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, तीन युवकों की मौत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रतिष्ठित बोडिंग स्कूल में हुई घटना संज्ञान में है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस महानिदेशक को घटना की उचित व निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में