हल्द्वानी: शहर में रफ्तार का कहर लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। गुरुवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड स्थित एक्सिस बैंक के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, गोरापड़ाव निवासी दंपती हल्द्वानी बाजार से स्कूटी पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक्सिस बैंक के सामने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे की सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजेश यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायल को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इस दुखद घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।