उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून नैनीताल हल्द्वानी

उत्तराखंड में बदला मौसम- कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों, हर्षिल, मद्महेश्वर, तुंगनाथ आदि इलाकों में बर्फबारी हुई है। वहीं हल्द्वानी समेत कई इलाकों में रात्रि में बारिश शुरू हो गई है।

उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित मुखबा, हर्षिल आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। जबकि जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश की हल्की बूंदाबांदी हुई है। जिससे समूचे जनपद में ठंड बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उप चुनाव.... इतना रहा मतदान प्रतिशत, जानें किसे मिल रहा लाभ

जिले में बुधवार सुबह मौसम ने करवट ली और गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल, धराली, मुखबा सहित आसपास की ऊंवाई वाली पहाड़ियों पर मिली। जबकि जिले के नीचले क्षेत्रों में दोपहर तक काले व घने बादल छाने के साथ ही बारिश की हल्की बूंदाबांदी होती रही।

बर्फबारी के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में ठंड बढ़ गई है। मंगलवार को जनपद मुख्यालय में आसमान पूरी तरह धने बादलों से घिरा रहा। इस बीच सर्द हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई और लोग ठंड के चलते अपने घरों में अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.....प्रदूषण फैलाने वाले बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर होगी कार्रवाई, डीएम के ये भी निर्देश

केदारनाथ सहित हिमालय की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी शुरू हो गई है। बुधवार को सुबह से ही केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई जबकि मद्महेश्वर और तुंगनाथ, चन्द्रशिला में भी बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ धाम में देर सायं तक एक फीट से अधिक नई बर्फ जमा हो गई है।
बीते लम्बे समय बाद हिमालय की पहाड़ियों में बर्फबारी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  गोल्ज्यू रस में डूबा हल्द्वानी.....निकली भव्य शोभायात्रा, पुष्प वर्षा से स्वागत

वहीं तुंगनाथ, चन्द्रशिला और मद्महेश्वर में भी बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ में बर्फबारी होने से यहां तापमान लुढ़क गया है। ठंडक बढ़ गई है जबकि निचले इलाकों में शीतलहर भी चलने लगी है। इधर, मुख्यालय सहित सभी निचले स्थानों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। धूप न निकलने से लोग घरों में ही रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में