नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख तरसेम सिंह हत्याकांड में उस वक्त एक नया मोड़ आया जब तरनतारन के रहने वाले सरबजीत सिंह ने अपनी फेसबुक आईडी पर हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए हत्या की वजह को बताया।
फेसबुक पर मैसेज आने के बाद पुलिस ने फेसबुक आईडी की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस का मानना है कि इस प्रकार के भ्रामक संदेश कुछ कट्टरपंथी लोग डाल रहे हैं। यदि मैसेज देने वाले की भूमिका जांच के दायरे में आती है तो पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।
बताते चलें कि 28 मई की सुबह छह बजे के करीब नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड के कई घंटे बीत जाने के बाद शुक्रवार को तरनतारन पंजाब के मियां विंड के सरबजीत सिंह ने अपनी फेसबुक आईडी पर बाबा की हत्याकांड को सही करार देते हुए जिम्मेदारी लेने का दावा किया और हत्याकांड की वजह भी बताई।
फेसबुक संचालक सरबजीत ने पंजाबी भाषा में संदेश देते हुए पोस्ट डाली कि उत्तराखंड के जिला ऊधमसिह नगर के गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के प्रधान सेवक तरसेम सिंह मस्सा रंगर के राह पर चल रहे थे। मैं सरबजीत सिंह मियां विंड ने इसलिए किया, क्योंकि तरसेम सिंह गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के प्रदेश के सीएम पुष्कर धामी के स्वागत के लिए गुरु घर में लड़कियों को नचाया जो सिखों की भावनाओं को आहत करने वाली बात थी। जिसके बाद कई सिख संगठनों ने इसका विरोध भी किया। मगर रसूख के दम पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा सरबजीत ने बाबा पर कई संगीन आरोप भी लगाए। फेसबुक आईडी की मैसेज वायरल होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।