उत्तराखण्ड कुमाऊं जजमेंट नैनीताल हिल दर्पण

दो महीने बीते, रिपोर्ट गायब!.. किडनैपिंग केस पर हाईकोर्ट सख्त, अब सिर्फ एक दिन का अल्टीमेटम

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान 14 अगस्त को हुई घटनाओं और पांच जिला पंचायत सदस्यों के कथित अपहरण मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने बताया कि पूर्व के आदेश के बावजूद सरकार ने अब तक कोई प्रगति रिपोर्ट पेश नहीं की है।

आज, बुधवार 29 अक्टूबर को हुई सुनवाई में सरकार ने कहा कि उनके पास जो जांच रिपोर्ट आई है, वह अधूरी है। पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए उन्हें एक दिन का समय देने का अनुरोध किया गया। इससे संतुष्ट होकर खंडपीठ ने सरकार को एक दिन के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया और मामले की अगली सुनवाई के लिए शुक्रवार की तिथि निर्धारित की।

यह भी पढ़ें 👉  ‘अष्ट तत्त्व और एकत्व’ झांकी में उत्तराखंड के धार्मिक स्थल... प्राकृतिक वैभव और विकास की झलक

सुनवाई मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ में हुई। सुनवाई के दौरान विपक्ष ने आरोप लगाया कि पहले भी कोर्ट ने प्रगति रिपोर्ट तलब की थी, लेकिन अभी तक सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। न तो अपहरण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और न ही जांच में कोई प्रगति हुई। मामले के कोर्ट में आने के बाद केवल एक थाने के पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  फंदे में मिली बेटी की लाश... पिता ड्यूटी से लौटे तो फैली चीख-पुकार

मामले की पृष्ठभूमि यह है कि 14 अगस्त को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान पांच सदस्य अचानक गायब हो गए थे। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ये पांच सदस्य उनके थे और भाजपा द्वारा उनका अपहरण किया गया। कांग्रेस ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर भी दी और कुछ वीडियो भी प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...परिवहन महासंघ का चक्काजाम आज, बसें-टैक्सियाँ ठप

हालांकि बाद में लापता सदस्य खुद सामने आए और कहा कि उनका अपहरण नहीं हुआ, वे अपनी मर्जी से गए थे। इसके बावजूद हाईकोर्ट ने इस घटना समेत चुनाव के दौरान हुए अन्य विवादों पर स्वतः संज्ञान लिया और राज्य सरकार से स्वतंत्र जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था। लेकिन चुनाव हुए दो माह बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट अभी तक कोर्ट में नहीं पेश की गई।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में