उत्तराखंड कांग्रेस ने पंचायत चुनावों की वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देने से पहले निकायों की वोटर लिस्ट में आई विसंगतियों को दूर करने की मांग की है। पार्टी ने कहा है कि जो लोग नगर निकाय चुनावों में वोट दे चुके हैं, उनके नाम पंचायत चुनावों की वोटर लिस्ट से हटा दिए जाएं। इसके लिए कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन भेजा।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि पंचायत चुनाव की अंतिम वोटर लिस्ट जारी करने से पहले निकाय चुनावों में आए मतदाता लिस्ट से जुड़ी विसंगतियों को ठीक किया जाए। पार्टी ने यह भी कहा कि नगर निकाय और पंचायत चुनावों के सभी मतदाताओं के नाम केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र के क्रमांक से लिंक किए जाएं, ताकि एक ही व्यक्ति के नाम से दोनों चुनावों में वोटिंग की संभावना न रहे।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुजाता पॉल ने आरोप लगाया कि फ्लोटिंग वोट बैंक का इस्तेमाल कर चुनाव के समय मतदाताओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाकर चुनावों को प्रभावित किया जाता है। पंकज क्षेत्री ने कहा कि चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह जनता के मताधिकार की सुरक्षा करे और जो नियमों का उल्लंघन करके वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करें, उन्हें सजा दिलवाए।
कांग्रेस प्रवक्ता आशीष नौटियाल और मधुसूदन सुंदरियाल ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कैसे हटे, इसका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार की धांधली न हो।