उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून स्वास्थ्य हिल दर्पण

राहत भरी खबर…उत्तराखंड को मिले इतने डॉक्टर, इन जिलों में मिली तैनाती

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 84 नए एमबीबीएस चिकित्सक मिल गए हैं, जो राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से पास आउट हैं। इन बॉंडधारी चिकित्सकों को प्रदेश के नौ पर्वतीय जनपदों में तैनाती दी गई है। संबंधित चिकित्साधिकारियों को इन चिकित्सकों की सूची सौंप दी गई है ताकि प्राथमिकता के आधार पर उन्हें दूरस्थ चिकित्सा इकाइयों में तैनात किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर ने बनाई फर्जी वेबसाइट... फिर ऑनलाइन धोखाधड़ी, ऐसे चढ़ा हत्थे

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश की चिकित्सा इकाइयों में स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन के लिए लगातार काम कर रही है। विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सिंग अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो रहा है। इस कड़ी में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से पास आउट 84 बॉंडधारी चिकित्सकों को पर्वतीय जनपदों में तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  साइबर क्राइम पर बड़ा प्रहार... अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे शिकार

डॉ. रावत ने बताया कि बॉंडधारी चिकित्सकों को पौड़ी और अल्मोड़ा में 15-15, पिथौरागढ़ में 11, बागेश्वर में 6, चमोली और रुद्रप्रयाग में 9-9, उत्तरकाशी और टिहरी में 7-7 तथा चम्पावत में 5 चिकित्सकों की तैनाती की गई है। इन चिकित्सकों को प्राथमिकता के आधार पर दुर्गम क्षेत्रों के अस्पतालों में तैनाती दी जाएगी।

सभी बॉंडधारी चिकित्सकों को 20 दिन के भीतर अपने तैनाती स्थल पर योगदान देना होगा और अपनी योगदान आख्या संबंधित जनपद के सीएमओ को प्रस्तुत करनी होगी। मंत्री ने यह भी बताया कि यह नियुक्तियां बॉंड व्यवस्था के तहत 5 वर्ष के लिए की गई हैं और अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  घर में घुसे नशेड़ी... महिलाओं से छेड़छाड़, कपड़े फाड़ने का भी प्रयास

उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सकों की तैनाती से स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी और स्थानीय लोगों को इलाज में आसानी होगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में