आम चुनावों के बीच सरकार ने लोगों को महंगाई से राहत दी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की है। दिल्ली में इसकी कीमत अब 1745.50 रुपये रह गई है।
पहले यह 1764.50 रुपये में मिल रहा था। इस तरह इसकी कीमत में 19 रुपये की कटौती की गई है। इससे पहले एक अप्रैल को यह 30.50 रुपये सस्ता हुआ था। कोलकाता में अब 19 किलो का सिलेंडर 1859 रुपये, मुंबई में 1698.50 रुपये और चेन्नई में 1911.00 रुपये में मिलेगा। घटी हुई कीमतें आज से लागू हो गई हैं।
19 किलो के सिलेंडर को हलवाई सिलेंडर भी कहा जाता है। इसकी कीमत में कटौती से बाहर खाना-पीना सस्ता होने की उम्मीद है। हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आम उपभोक्ताओं के लिए दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये बनी हुई है जबकि उज्ज्वला के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 603 रुपये है।