रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए एक विधवा महिला ने अपने देवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि कलयुगी देवर ने न सिर्फ अप्राकृतिक कृत्य किया, बल्कि विरोध पर मारपीट भी की। यहां तक कि शादी के फर्जी कागजात भी बनवा दिए।
मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है। यहां महिला ने बहेड़ी कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके देवर ने उसे गलत नीयत से देखना शुरू किया और 2019 में एक दिन जब वह अकेली थी, तो देवर ने उसके साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाए। इसके अलावा, महिला ने आरोप लगाया कि देवर ने अप्राकृतिक संबंध भी बनाए और विरोध करने पर उसे धमकियां दीं।
महिला ने अपनी सास को इस बारे में बताया, लेकिन सास ने अपनी बेटे का पक्ष लिया और उसे घर से बाहर निकालने की धमकी दी। महिला के अनुसार, देवर ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया और उसके रिश्तेदारों को गुमराह करने के लिए 10 रुपये के स्टाम्प पर एक झूठा विवाह नामा भी बनवा लिया।
महिला का कहना है कि उसके पति का निधन दस साल पहले हो चुका था, और तब से ही उसका देवर उसे अनुचित नजरों से देखता था। अब तक की परेशानियों से तंग आकर महिला ने पुलिस की शरण ली है।