अवैध संबंधों के चलते एक बार फिर रिश्ते तबाह हो गए। छोटे भाई की पत्नी के प्रेम में पड़कर, बड़ा भाई ही भाई का दुश्मन बन गया और सुपारी देकर उसकी निर्मम हत्या करवा दी। यह खौफनाक मामला पटना निवासी 25 वर्षीय धनंजय साव से जुड़ा है, जिसकी हत्या उसके ही सगे बड़े भाई अजय गुप्ता ने अवैध संबंधों के चलते करवाई। अजय ने एक लाख 40 हजार रुपए की सुपारी देकर अपने भाई की हत्या करवाई।
यह पूरा घटनाक्रम झारखण्ड के बोकारो में घटित हुआ। पुलिस ने बताया कि हत्या की सुपारी मृतक के दोस्त और ऑटो चालक करण राय ने ली थी, जिसने हत्या के लिए अपने साथियों अभिषेक महतो और रोहित यादव को उकसाया।
यह सनसनीखेज खुलासा चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने पिंड्राजोरा थाने के सब इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन के साथ आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने बताया कि 5 मई को पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के हाइवे के किनारे धनंजय का शव बरामद हुआ था। उसकी पत्नी काजल की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की गई, और तीन दिनों के भीतर पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों, अभिषेक और रोहित को गिरफ्तार कर लिया।
एसडीपीओ ने बताया कि दोनों आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, स्कूटी, मोबाइल और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं। हालांकि, मृतक का बड़ा भाई अजय गुप्ता और उसके साथी करण राय अब भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।
पुलिस ने बताया कि 4 मई की रात करण ने धनंजय को स्टेशन छोड़ने का झांसा देकर बुलाया था। उस वक्त आरोपी अजय ससुराल में था। धनंजय जब टोटो लेकर करण के पास पहुंचा, तो अभिषेक और रोहित भी पैसेंजर बनकर उसके साथ थे। फिर उसे घुमाने के बहाने हाइवे पर ले जाया गया, जहां शराब पीने के बाद, अभिषेक और रोहित ने चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
करण ने बाद में धनंजय के टोटो को छुपा दिया और घर लौट आया। पुलिस ने मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सेल और डॉग स्क्वायड की मदद से किया। पुलिस अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।