उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने 5 अगस्त 2025 को दोपहर 1:30 बजे जारी अपने पूर्वानुमान में हरिद्वार जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों के दौरान जिले में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ आकाशीय बिजली और अति भारी बारिश/तूफान की आशंका जताई गई है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही वर्षा के कारण नदियों और नालों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो सकती है। इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-30 (2) के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों का उपयोग करते हुए छात्र और बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
हरिद्वार जिले के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों और समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 6 अगस्त 2025 (बुधवार) को अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से नदी-नालों के पास न जाएं।