उत्तराखण्ड कुमाऊं पिथौरागढ़ शिक्षा

दूरस्थ क्षेत्र के सरकारी स्कूल का बना रिकार्ड, इतने छात्रों का नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम में चयनित

खबर शेयर करें -

जिपंस मर्तोलिया करेंगे विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को सम्मानित 

मुनस्यारी। राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय मदकोट से कक्षा 8 में अध्यनरत 8 विद्यार्थियों ने भारत सरकार द्वारा आयोजित नेशनल मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा उत्तीर्ण की है। उत्तराखंड में यह पहला विद्यालय है, जहां से 8 विद्यार्थियों ने एक साथ इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। इस विद्यालय द्वारा इस परीक्षा में राज्य में रिकॉर्ड कायम करने पर इस क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।

यह सरकारी विद्यालय खेलकूद के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति परीक्षा में अब बनाने पर उत्तराखंड राज्य का मॉडल स्कूल बन गया है।  इस विद्यालय से कक्षा 8 में अध्यनरत विद्यार्थी निखिल मेहता, प्रमिला धामी,सुनील कुमार,आकाश रिंगवाल,बबली इमलाल,दिब्या दानू करिश्मा धामी, गौरव कोरंगा ने नेशनल मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा उत्तीर्ण किया है। जिन्हें इंटर पास करने तक प्रत्येक को प्रति वर्ष 12000 रुपये कुल  48000 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। प्रधानाध्यापक विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन में  इस शिक्षा सत्र में इसी विद्यालय के कक्षा 6 में अध्यनरत चार विद्यार्थियों में गौरव धामी, दीपिका राणा, साक्षी धामी,रोशनी का चयन मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति के लिए हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  सराहनीय.....इस क्षेत्र में उत्तराखंड को ‌सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी चयन परीक्षा में में इस विद्यालय से 5 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जिन्हें 1500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिल रही है। इस विद्यालय के 18 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयन हुआ है।  एक छात्रा कुमारी गुंजन जेस्ठा ने लखनऊ में आयोजित अंडर 14 राष्ट्रीय गोला क्षेपण में प्रतिभाग कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। विद्यालय 82 छात्रों में प्रधानाध्यापक विक्रम सिंह परिहार सहायक अध्यापक बीरेंद्र मर्तोलिया मात्र  दो  शिक्षक तैनात है।  इंग्लैंड में भारतीय प्रवासी राज भट्ट के सहयोग से इस विद्यालय में  मानदेय पर कविता रिंगवाल तथा भावना भट्ट दो शिक्षिकाओं को रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी......मेडिकल कॉलेज में बढ़ी फैकल्टी, मिले इतने विशेषज्ञ चिकित्सक

इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों के कठिन परिश्रम का परिणाम है कि यह विद्यालय उत्तराखंड का रोल मॉडल विद्यालय बन गया है।  नेशनल स्कॉलरशिप  स्कीम में गत वर्ष भी इस विद्यालय से तीन बच्चों का चयन हुआ था। विद्यालय की इन  उपलब्धियों में पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद सिंह, सहायक अध्यापक कैलाश खर्कवाल का सहयोग रहा है। ग्रामीण बैंक मदकोट के शाखा प्रबंधक धीरज चंद द्वारा बैंक के माध्यम से किताबें उपलब्ध कराई गई।  जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने इस विद्यालय की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि  इस विद्यालय के समस्त प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों उनके अभिभावकों तथा अथक परिश्रम करने वाले शिक्षकों को विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  दुस्साहस....युवक पर झोंके फायर, दो आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि इस विद्यालय में प्रयोग की जा रही गतिविधियों को तथा अभिनव प्रयोगों को जिले के अन्य विद्यालयों में भी लागू करने के लिए कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि आज भी सरकारी विद्यालय हमें आशाओं से भी अधिक चौकाने वाले परिणाम दे रहे है। इसलिए हमें सरकारी शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन परिणामों से उत्तराखंड की सरकार को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में