हल्द्वानी। सिख धर्म के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी, गौजाजाली (बरेली रोड) के तत्वावधान में हल्द्वानी सिटी ब्लड सेंटर के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न समुदायों और वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस मौके पर कमेटी के सदस्य सुखबीर सिंह (वीरू), मुख्य सेवादार सुखविंदर कौर सहित अन्य सदस्यों ने सभी रक्तदाताओं का हार्दिक धन्यवाद किया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
रक्तदान शिविर के आयोजन में प्रमुख रूप से सुखविंदर कौर, प्रीतपाल सिंह, सुखबीर सिंह (वीरू), मनजीत सिंह सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।


