इवेंट उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

उत्तराखंड में रेरा की बड़ी पहल…रियल एस्टेट सेक्टर को मिलेगी नई दिशा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े हितधारकों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें अधिक पारदर्शिता एवं सुविधा उपलब्ध कराना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बिल्डर्स, बायर्स, एजेंट्स, अधिवक्ता, आर्किटेक्ट्स, सीए और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

कार्यशाला का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने किया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि यह कार्यशाला रेरा से संबंधित सभी पक्षों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि रेरा एक्ट के प्रावधानों की जानकारी और उनके लाभ को जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हादसा...कार खाई में समाई, एक की मौत, मची चीख-पुकार

उत्तराखंड रेरा के चेयरमैन एवं पूर्व आईएएस अधिकारी रबीन्द्र पंवार ने रियल एस्टेट सेक्टर की मौजूदा चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक मजबूत और पारदर्शी रियल एस्टेट इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कार्यशाला में आए सुझावों का विश्लेषण कर उन्हें शासन तक पहुंचाया जाएगा।

चार सत्रों में विभाजित कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई:

  • नॉलेज सत्र: रेरा सदस्य नरेश मठपाल ने रेरा की गतिविधियों, नियमों और कानूनी प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी।

  • पैनल डिस्कशन: इसमें बिल्डर्स, बायर्स, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों ने भाग लिया। प्रमुख वक्ताओं में मनोज जोशी (शिखर ग्रुप), डॉ. अमन राब (अधिवक्ता), एस. के. जैन, कर्नल (से.नि.) रोहित मिश्रा, तथा रेरा सदस्य अमिताभा मैत्रा शामिल रहे। सत्र का संचालन अनूप नौटियाल (एसडीसी फाउंडेशन) ने किया।

  • ओपन हाउस सेशन: इसमें प्रतिभागियों ने खुलकर अपनी समस्याएं और सुझाव रखे। रेरा चेयरमैन रबीन्द्र पंवार और सदस्य अमिताभा मैत्रा ने सभी सवालों का जवाब दिया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल की सुरक्षा में बड़ी चूक!... मंच तक पहुंचा प्रदर्शनकारी छात्र, मचा हड़कंप

कार्यशाला को सफल बताते हुए रेरा चेयरमैन रबीन्द्र पंवार ने कहा कि आए हुए सुझावों का विश्लेषण कर उन्हें नीति निर्माण में शामिल किया जाएगा। इससे न केवल रियल एस्टेट सेक्टर को नई गति मिलेगी बल्कि विवादों और शिकायतों का समाधान भी त्वरित गति से संभव हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिसिंग को मिलेगी नई धार... कोतवाली बने मुखानी समेत ये 58 थाने

कार्यशाला में शासन, प्रशासन, शहरी विकास, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, विकास प्राधिकरण, बैंकिंग सेक्टर, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंसी, आर्किटेक्चर, कानून और रियल एस्टेट से जुड़े कई विशेषज्ञों और अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री काव्य द्वारा किया गया।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में