उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

उत्तराखंड में महिला से दुष्कर्म…बुजुर्ग प्रॉपर्टी डीलर पर गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में महिला से दुष्कर्म और शारीरिक शोषण का एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने एक 65 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। यही नहीं, महिला ने प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी, बेटे और अन्य पर भी आपराधिक षड्यंत्र, धमकी और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पटेलनगर थाना क्षेत्र में दर्ज इस मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

यह पूरा मामला राजधानी दून के पटेल नगर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता का कहना है कि वर्ष 2018 में वह अपने लिए प्लॉट तलाश रही थी, तभी उसकी मुलाकात एक बुजुर्ग प्रॉपर्टी डीलर से हुई। शुरूआती बातचीत के बाद दोनों के बीच संबंध प्रगाढ़ हो गए। महिला बीमा पॉलिसियों से जुड़ा कार्य करती थी और प्रॉपर्टी डीलर कई बार उसके साथ बीमा सेमिनारों में भी गया। प्रॉपर्टी डीलर ने उसे पटेलनगर इलाके में एक फ्लैट भी रहने के लिए उपलब्ध कराया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में जिस्मफरोशी का जाल!...स्पा सेंटर के कमरों में मिल रहे थे युवक-युवतियां, ऐसे फूटा भांडा

शिकायत के अनुसार, एक दिन आरोपी की पत्नी ने महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। बेहोश होने की स्थिति में प्रॉपर्टी डीलर ने उसके साथ दुष्कर्म किया, और उसी दौरान आरोपी के बेटे ने महिला का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव...फिर चढ़ा सियासी पारा! उठे ये सवाल

इसके कुछ समय बाद प्रॉपर्टी डीलर को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का पता चला, जो अब अंतिम चरण में है। महिला का कहना है कि जब आरोपी के परिजनों को इस बात की जानकारी मिली कि वह फ्लैट में रह रही है, तो उन्होंने उसे वहां से जबरन निकालने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें 👉  बेटी की अस्मिता पर मां का हमला?... पूर्व बीजेपी नेता पर गंभीर आरोप! अब SIT खोलेगी सच्चाई की परतें

पटेलनगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जबकि उसकी पत्नी, बेटे और अन्य के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में