उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी हिल दर्पण

सैनिकों के हक पर डाका!…रिश्वतखोर अफसर रंगेहाथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत सतर्कता विभाग (विजिलेंस) को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। विजिलेंस की कुमाऊं टीम ने शनिवार को बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, सुबोध शुक्ला (सेवानिवृत्त कर्नल), ने एक पूर्व सैनिक से सेवा विस्तार के बदले रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद विजिलेंस टीम ने हल्द्वानी के सीओ विजिलेंस अनिल सिंह के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपी अधिकारी को सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर, बागेश्वर स्थित गेस्ट हाउस में रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी...पत्रकारिता दिवस पर प्रेस क्लब परिसर में लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

शिकायतकर्ता, एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी, वर्तमान में उपनल (UPNL) के माध्यम से सैनिक कल्याण विभाग में 11 महीने के अनुबंध पर कार्यरत हैं। आरोप है कि सेवा विस्तार के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सुबोध शुक्ला ने उनसे 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हत्या से फैली सनसनी... गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया इलाका

शिकायत सही पाए जाने के बाद विजिलेंस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी मूल रूप से ग्राम रामपुर, बिरसिंघपुर, पाली, बांधीगढ़, जिला उमरिया (मध्य प्रदेश) के निवासी हैं और वर्तमान में बागेश्वर कार्यालय परिसर स्थित गेस्ट हाउस में रह रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... यहां जंगल में मिला महिला का अधजला शव, फैली सनसनी

उत्तराखंड सतर्कता निदेशक वी. मुरुगेशन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है, तो इसकी सूचना सतर्कता अधिष्ठान की हेल्पलाइन नंबर 1084 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर दी जा सकती है। सतर्कता विभाग द्वारा ऐसी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में