उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम जन मुद्दे हल्द्वानी

थानों में नहीं चाहिए राजा बाबू!… IG ने दी चेतावनी – लापरवाही पर सीधा एक्शन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कुमायूं रेंज की व्यापक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में कुमायूं क्षेत्र के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, एसएसपी, एसपी, क्षेत्राधिकारी तथा अन्य राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे।

आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशानुसार प्रदेश में अपराधमुक्त माहौल बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने एसएचओ और एसओ को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वे ‘मठाधीश’ मानसिकता से बाहर निकलें और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी थाना प्रभारी के क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में लापरवाही पाई गई तो 24 घंटे के अंदर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ‘गैंगस्टर क्लीनअप’... फायरिंग, लूट और खौफ के चार चेहरे गिरफ़्तार

बैठक में लंबित विवेचनाओं, विभागीय जांच और शिकायतों का 15 दिनों के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। अज्ञात महिला शवों की पहचान के लिए डीएनए प्रोफाइलिंग, फेस रिकग्निशन तकनीक, फोटो प्रसार तथा स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया के सहयोग से तीव्र प्रयास करने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव में 'रेनकोट गैंग' का साया?...बड़ा विवाद, छोटे कदम! कई पुलिसकर्मी निलंबित और तबादले!

आईजी ने कहा कि किसी भी शव की पहचान अधर में नहीं रहनी चाहिए और पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना अनिवार्य है। इसके साथ ही 1 जून 2025 से लंबित वाहनों के निस्तारण अभियान की समीक्षा की गई और सभी वाहनों को एक माह के भीतर न्यायालय की अनुमति से नीलामी या स्क्रैपिंग प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त 2015 तक लंबित एनडीपीएस से संबंधित माल का शीघ्र निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाने के भी आदेश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मसाज की आड़ में जिस्म का सौदा!...पुलिस ने मारी रेड, आपत्तिजनक हालत में मिले महिला-पुरुष

आईजी ने बीडीएस, क्यूआरटी और डॉग स्क्वाड के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में प्रभावी गश्त, पार्किंग, सीसीटीवी, बिजली के तारों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण जैसे इंतजाम कड़ाई से लागू करने के निर्देश भी दिए। साथ ही हरिद्वार की मंशा देवी की घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में