उत्तराखण्ड कुमाऊं

पंचायत चुनाव में ‘रेनकोट गैंग’ का साया?…बड़ा विवाद, छोटे कदम! कई पुलिसकर्मी निलंबित और तबादले!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान हुए विवाद और 5 सदस्यों के कथित अपहरण के मामले में अब पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई की गई है। चुनाव से ठीक पहले कानून व्यवस्था बिगड़ने और लापरवाही सामने आने पर कई पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।

इस मामले में एएसआई उदय सिंह राणा को चुनाव की पूर्व रात ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। वहीं सीओ प्रमोद साह को आईआरबी देहरादून और तल्लीताल एसओ रमेश सिंह बोहरा को अल्मोड़ा ट्रांसफर कर दिया गया है। बवाल के वक्त मूकदर्शक बने रहे कांस्टेबल अमित चौहान को भी निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा का बड़ा एक्शन...इस नेता को पद से हटाया, ये है मामला

इसके अलावा, जिला पंचायत रोड पर ड्यूटी में तैनात एक कांस्टेबल, एक महिला कांस्टेबल और एक अग्निशमन कर्मी को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं, मौके पर मौजूद पीएसी जवानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी की चाय… बातों में विकास, स्वाद में अपनापन!

गुरुवार को नैनीताल पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि चुनाव के दौरान बिगड़ी स्थिति से पुलिस विभाग की छवि को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और किसी भी स्तर की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एसएसपी ने बताया कि अब तक तल्लीताल थाने में इस मामले से जुड़े 6 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। आरोपियों की पहचान के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं और मौके की वीडियो फुटेज खंगाली जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश ने खोली संकटों की फाइल...भूस्खलन से प्रमुख मार्ग बंद, बागवानों की बढ़ीं मुश्किलें

उन्होंने कहा कि चाहे वह ‘रेनकोट गैंग’ हो या कोई भी राजनीतिक दल से जुड़ा व्यक्ति, यदि दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास घटना से जुड़ा वीडियो या कोई अन्य सबूत हो, तो उसे तत्काल पुलिस को सौंपे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में