उत्तराखंड में इस बार मानसून सीजन ने जमकर तबाही मचाई है। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कहीं घर जमींदोज हो गए, तो कहीं सड़कों का नामोनिशान मिट गया। आपदा के गहरे जख्म लोगों के दिलों से अभी तक मिट नहीं पाए हैं। हालात यह हैं कि प्रदेश के कई हिस्सों में अब भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे राहत के आसार नजर नहीं आ रहे।
मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में कुछ स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं अन्य जिलों में भी मौसम के मिजाज में तेजी देखी जा सकती है।
इन हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट जरूर आई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। प्रशासन भी अलर्ट मोड में है और संवेदनशील इलाकों पर नजर बनाए हुए है।
प्रदेशवासियों से अपील है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।