उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून मौसम

उत्तराखंड में बारिश बनी मुसीबत… भूस्खलन से सड़कें बंद, चारधाम यात्रा बाधित

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में जारी मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। पर्वतीय जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे राज्य के कई प्रमुख मार्ग बंद हो गए हैं और चारधाम यात्रा पर भी असर पड़ा है।

रुद्रप्रयाग जिले में श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच स्थित सिरोबगड़ क्षेत्र में भारी भूस्खलन हुआ है। पहाड़ी से आया मलबा ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-7) पर आ गिरा, जिससे इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा हटाने का कार्य तेजी से जारी है और संबंधित विभागों की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें 👉  'ऑपरेशन कालनेमि...'उत्तराखंड में पाखंडियों पर गिरेगी गाज, एक्शन में सरकार

रुद्रप्रयाग पुलिस ने भूस्खलन की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की है। दिलचस्प बात यह रही कि पुलिस ने क्षेत्रीय भाषा गढ़वाली में भी सूचना प्रसारित की, जिसमें लिखा गया – “सिरोबगड़ मां बाटु बन्द चा।” (सिरोबगड़ में रास्ता बंद है।)

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं में बड़ा हादसा... फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत, कई गंभीर

चमोली जिले में नंदप्रयाग के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी भूस्खलन की चपेट में आ गया था। भारी बारिश के चलते पहाड़ी से मलबा आने के कारण यह मार्ग कुछ समय के लिए बंद हो गया था। इसके कारण कर्णप्रयाग, चमोली, गोपेश्वर, जोशीमठ और बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हालांकि राहत की बात यह है कि बीआरओ और प्रशासन की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मलबा हटाकर मार्ग को खोल दिया है। जोशीमठ से आने वाले यात्रियों के लिए गोपेश्वर होते हुए ऊखीमठ की ओर वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  छात्राओं के उतरवाए कपड़े!...विद्या के मंदिर में हुई शर्मनाक हरकत

प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए यात्रा से पहले मौसम और मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य लें। चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में